हरियाणा 15 से लागू करेगा निजी क्षेत्र में 75% आरक्षण

Last Updated 26 Sep 2021 01:21:21 AM IST

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में निजी क्षेत्र के उद्योगों में अब हरियाणा के युवाओं को 75 फीसद नौकरी मिलेगी और यह नियम 15 अक्टूबर से लागू होगा।


हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

प्रदेश के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलवाने के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का कानून विधानसभा में हरियाणा सरकार ने पारित कराया है।

चौटाला शनिवार को यहां एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि उद्योगों में 75 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान से हरियाणा के बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार पंचायतों में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी, नए राशन डिपो में महिलाओं की 33 प्रतिशत हिस्सेदारी जैसे जनहित में फैसले ले रही है।

गठबंधन सरकार ने बुढ़ापा पेंशन 500 रुपए बढ़ा कर ढाई हजार किए और आने वाले समय में गठबंधन सरकार वृद्धवस्था पेंशन 5100 रुपए करने का वादा भी पूरा करेगी।

देश में वन नेशन वन राशन कार्ड शुरू किया गया है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नूंह


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment