हरियाणा 15 से लागू करेगा निजी क्षेत्र में 75% आरक्षण
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में निजी क्षेत्र के उद्योगों में अब हरियाणा के युवाओं को 75 फीसद नौकरी मिलेगी और यह नियम 15 अक्टूबर से लागू होगा।
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला |
प्रदेश के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलवाने के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का कानून विधानसभा में हरियाणा सरकार ने पारित कराया है।
चौटाला शनिवार को यहां एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि उद्योगों में 75 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान से हरियाणा के बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार पंचायतों में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी, नए राशन डिपो में महिलाओं की 33 प्रतिशत हिस्सेदारी जैसे जनहित में फैसले ले रही है।
गठबंधन सरकार ने बुढ़ापा पेंशन 500 रुपए बढ़ा कर ढाई हजार किए और आने वाले समय में गठबंधन सरकार वृद्धवस्था पेंशन 5100 रुपए करने का वादा भी पूरा करेगी।
देश में वन नेशन वन राशन कार्ड शुरू किया गया है।
| Tweet |