कर्नाटक में 18 बछड़ों की मौत का मामला सामने आया, 10 लोग गिरफ्तार

Last Updated 23 Aug 2021 11:45:07 AM IST

कर्नाटक में हासन पुलिस ने अवैध रूप से ले जाए जा रहे 18 बछड़ों की मौत के मामले में सोमवार को 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


कर्नाटक: बछड़ों की मौत मामले में 10 लोग गिरफ्तार (प्रतिकात्मक फोटो)

आपको बात दें कि एक छोटे माल वाहन के अंदर 50 से अधिक बछड़ों को भरा गया था। बदमाशों ने बछड़ों के पैर व मुंह बांधकर एक दूसरे के ऊपर ढेर कर दिया था।

चालक के नियंत्रण खो देने और पोल से टकराने के बाद बछड़ों को ले जा रहा वाहन पलट गया। 18 बछड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। 18 अगस्त को हुई घटना के बाद चालक फरार हो गया।

ग्रामीणों ने घायल बछड़ों की देखभाल की और उनके पैर और मुंह खोल दिए।

कुछ देर तक गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। ग्रामीणों को शांत कराने के लिए पुलिस को इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा।

स्थानीय जनता दल (एस) विधायक के.एस. लिंगेश मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी ग्रामीणों को शांत कराया। इस घटना पर पूरे राज्य में आक्रोश है।

इस संबंध में मामला दर्ज करने वाली पुलिस ने अब 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान नुरुल्ला, सलीम, साबिर, अहमद, अदबुल मुबारक, पुरुषोत्तम, सुल्तान, आरिफ, इरफान और जीवन के रूप में हुई है।

आईएएनएस
हसन (कर्नाटक)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment