डीएमके ने एमएम अब्दुल्ला को पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में किया नामित
Last Updated 22 Aug 2021 06:22:34 PM IST
सत्तारूढ़ द्रमुक ने एम.एम. अब्दुल्ला को तमिलनाडु से 13 सितंबर को होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है।
सत्तारूढ़ द्रमुक ने एम.एम. अब्दुल्ला |
अब्दुल्ला पुदुक्कोट्टई जिले के एक युवा द्रमुक नेता हैं। उन्हें जनवरी 2021 में पार्टी की एनआरआई विंग का संयुक्त सचिव बनाया गया था।
मार्च, 2021 में अन्नाद्रमुक नेता और राज्यसभा सदस्य ए.मोहम्मदजान की मृत्यु के बाद उपचुनाव कराना पड़ा।
अब्दुल्ला के निर्विरोध चुने जाने की संभावना है क्योंकि राज्य विधानसभा में द्रमुक के पास खुद का बहुमत है। उनके नामांकन को पार्टी के लिए अल्पसंख्यकों का समर्थन मिलने की संभावना है।
पार्टी के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि अब्दुल्ला द्रमुक युवा विंग के नेता और चेपॉक से विधायक उदयनिधि स्टालिन के उम्मीदवार थे।
| Tweet |