टीएमसी नेता मुकुल रॉय की पत्नी कृष्णा का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Last Updated 06 Jul 2021 04:24:44 PM IST

तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल रॉय की पत्नी कृष्णा रॉय का मंगलवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है।


तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल रॉय

दिल का दौरा पड़ने कृष्णा रॉय का मंगलवार तड़के 4.35 बजे निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर बुधवार को कोलकाता लाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने शोक संदेश में कहा, "मैं कृष्णा रॉय के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करती हूं। वह कई सामाजिक कार्यों में शामिल थीं। मैं मुकुल रॉय, उनके बेटे सुभ्रांशु रॉय और परिवार के सभी सदस्यों के प्रति अपना हार्दिक दुख जाहिर करती हूं।"

कृष्णा रॉय लंबे समय से पीड़ित थीं। उन्हें शुरूआत में कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हाल ही में उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट के लिए एयर-एम्बुलेंस से चेन्नई ले जाया गया था।



तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्यों में से एक मुकुल रॉय चार साल तक भाजपा में रहने के बाद हाल ही में अपनी पुरानी पार्टी में वापस लौट आए हैं।

मुकुल रॉय ने इस साल के पश्चिम बंगाल चुनाव में कृष्णानगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की थी।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment