गुरुग्राम के 13 गांव कोरोनावायरस से मुक्त रहे
गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर की जा रही जांच में पाया गया है कि 13 गांव अभी भी कोरोना वायरस से अप्रभावित हैं।
गुरुग्राम के 13 गांव कोरोनावायरस से मुक्त रहे |
उपायुक्त यश गर्ग ने कहा कि शून्य कोविड मामलों वाले 13 गांव ऐसे समय में जिले के लिए एक बड़ी राहत है, जब अन्य क्षेत्रों में सबसे अधिक संक्रमण की सूचना है।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी (डीडीपीओ) नरेंद्र सरवन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के समूह जिसमें आंगनबाडी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता शामिल हैं, 15 मई से जिले के हर गांव में लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। यह काम सभी 166 गांवों में एक साथ किया जा रहा है।
सरवन ने कहा, "अब तक, सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार, गुरुग्राम के सभी 166 गांवों में से 13 में अब तक एक भी कोविड का मामला दर्ज नहीं किया गया है।"
उन्होंने कहा कि पटौदी प्रखंड के 73 गांवों में से सात गांव कोविड मुक्त पाए गए।
इसी तरह फरुखनगर प्रखंड के 48 गांवों में चार गांव संक्रमण मुक्त पाए गए. सोहना प्रखंड के 35 में से अब तक दो गांव भी कोविड मुक्त पाए गए हैं।
इसके अलावा, सर्वेक्षण में यह भी कहा गया है कि 65 गांवों में से केवल एक व्यक्ति कोविड सकारात्मक पाया गया।
अधिकारी ने कहा, "सर्वेक्षण के दौरान ग्रामीण इलाकों में करीब 252 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। जिला प्रशासन ने संक्रमित लोगों को किट समेत उचित मदद मुहैया कराई है।"
| Tweet |