कूच बिहार पीड़ितों के परिवार से मिलने के बाद ममता ने कहा, 'किसी को नहीं छोड़ेंगे'

Last Updated 14 Apr 2021 03:35:34 PM IST

कूच बिहार जिले की सीमाओं में प्रवेश करने से रोक के चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीतलकुची में मारे गए पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की।


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

मतदान के चौथे चरण के दौरान 10 अप्रैल को बंगाल के सीतलकुची में केंद्रीय बलों द्वारा की गई गोलीबारी में चार लोग मारे गए थे। बैठक के बाद, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मैं सीतलकुची में मारे गए पांच लोगों के परिवार के सदस्यों से मिली हूं। वे इतनी कोमल उम्र में मारे गए हैं। मुझे लगता है कि घटना की जांच होनी चाहिए। जो दोषी हैं उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।

चुनाव खत्म हो जाने दीजिए। राज्य सरकार घटना की जांच करेगी। मृतक के परिवार को न्याय मिलेगा। हम किसी को भी नहीं बख्शेंगे।"

पिछले शनिवार को गोलीबारी में मारे गए चार लोगों की पहचान अमजद हुसैन (28), चालमू मियां (23), जोबेद अली (20) और नामिद मिया (20) के रूप में हुई है।

वहीं भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि वह सीतलकुची में धार्मिक तर्ज पर राजनीति कर रहे हैं।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment