तमिलनाडु में पटाखों की फैक्टरी में विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत
Last Updated 25 Feb 2021 08:51:42 PM IST
तमिलनाडु के विरूद्धनगर जिले में शिवकाशी के समीप पटाखों की एक फैक्टरी में बृहस्पतिवार को विस्फोट हाने से पांच लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
तमिलनाडु में पटाखों की फैक्टरी में विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत |
पुलिस ने बताया कि दस से अधिक शेड जलकर राख हो गये जहां रसायन रखे गये थे। देश में पटाखों के निर्माण का केंद्र समझे जाने वाले इस क्षेत्र में इस महीने पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट की यह दूसरी घटना है।
पुलिस ने बताया कि कलायार कुरिची की इस इकाई में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निश्मन एवं बचाव सेवा प्रयासरत है।
आग की वजह का तत्काल पता नहीं चल पाया है।
जिले में सत्तूर के समीप अच्चनकुलम गांव में दो फरवरी को एक फैक्टरी में बड़ा धमाका होने से 20 से अधिक लेगों की मौत हो गयी और करीब 30 अन्य घायल हो गये थे।
| Tweet |