सीबीआई ने गोवा ईएसआईसी अधिकारी के परिसर से 15 लाख जब्त किए

Last Updated 25 Feb 2021 03:34:40 PM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को कहा कि उसने गोवा में आय से अधिक संपत्ति मामले में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के एक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी के परिसरों में तलाशी ली, जिसमें 15 लाख रुपये की जब्ती की गई।


CBI ने गोवा ESIC अधिकारी के परिसर से 15 लाख जब्त किए

यहां सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने गोवा के पणजी में तैनात सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ईएसआईसी हनीफ शेख के परिसरों में तलाशी ली।



उन्होंने कहा कि पणजी और मडगांव में शेख के कार्यालय और आवासीय परिसर में 15.23 लाख रुपये की नकदी की वसूली हुई। साथ ही 14 लाख रुपये के एफडीआर और अभियुक्तों और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संपत्तियों में किए गए निवेश और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।

उन्होंने कहा कि यह आरोप था कि शेख ने 1 जनवरी, 2005 से 15 फरवरी, 2021 की अवधि के दौरान, अपने नाम से और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर, अपनी आय के ज्ञात स्रोतों के अलावा संपत्ति अर्जित की।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment