ममता बनर्जी ने मोदी को बताया 'सबसे बड़ा दंगाबाज', बोली- डोनाल्ड ट्रंप से भी बुरी होगी किस्मत

Last Updated 24 Feb 2021 03:55:14 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘‘सबसे बड़ा दंगाबाज’’ करार देते हुए कहा कि उनकी किस्मत पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी बुरी होगी।


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

हुगली जिले के शाहगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पूरे देश में झूठ और नफरत फैला रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े दंगाबाज हैं, ट्रंप के साथ जो हुआ, उनके (मोदी के) साथ उससे भी बुरा होगा।हिंसा से कुछ हासिल नहीं किया जा सकता।’’

बनर्जी ने कहा, ‘‘मैं विधानसभा चुनाव में गोलकीपर रहूंगी और तुम (भाजपा) एक भी गोल नहीं कर पाओगे। सभी शॉट गोल पोस्ट के ऊपर से चले जाएंगे।’’

मुख्यमंत्री ने कोयले की हेराफेरी से जुड़े एक घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी से सीबीआई पूछताछ की भी निंदा की और कहा कि यह ‘‘हमारी महिलाओं का अपमान’’ था।

इस बीच क्रिकेटर मनोज तिवारी और कई बंगाली अभिनेता रैली में ममता बनर्जी की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हुए।

भाषा
शाहगंज (पश्चिम बंगाल)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment