पशु तस्करी मामला: सीबीआई ने विनय मिश्रा के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र

Last Updated 24 Feb 2021 03:31:14 PM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को पशु तस्करी तथा पैसों की लेन-देन के मामले में तृणमूल कांग्रेस के नेता विनय मिश्रा के खिलाफ यहां विशेष सीबीआई अदालत में आरोप पत्र दायर किया।


पशु तस्करी मामला: सीबीआई ने विनय मिश्रा के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र

सूत्रों के अनुसार इस मामले की जांच कर रहे सीबीआई के तीन अधिकारी अदालत में उपस्थित हुए तथा मिश्रा के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। मिश्रा अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है और आशंका है कि वह देश से बाहर भाग गया है।
सीबीआई ने इस मामले में गत वर्ष नवंबर महीने में सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट सतीश कुमार को गिरफ्तार किया था।

सीबीआई बंगलादेश में पशुओं की तस्करी के मामले में तृणमूल युवा कांग्रेस के महासचिव मिश्रा के दो ठिकानों की तलाशी ले चुकी है।
इस संबंध में सीबीआई इमामुल हक, अनरुल शेख तथा मोहम्मद गुलाम मुस्तफा को गिरफ्तार कर चुकी है।
सीबीआई ने गत वर्ष सितंबर महीने में इस संबंध में मामला दर्ज करने के बाद पश्चिम बंगाल के कोलकाता, मुर्शिदाबाद, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, पंजाब के अमृतसर तथा छत्तीसगढ़ के रायपुर में 13 ठिकानों पर तलाशी कर चुकी है।
कमांडेंट कुमार के कार्यकाल में बीएसएफ ने 20,000 गायों को बंगलादेश ले जाते समय पकड़ा था, लेकिन इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

वार्ता
आसनसोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment