बंगाल असल परिवर्तन के लिए तैयार: मोदी

Last Updated 22 Feb 2021 07:46:32 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोगों से ‘असल परिवर्तन’ के लिए भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लाने का आवान करते हुए आश्वासन दिया कि पार्टी न केवल पश्चिम बंगाल की अतीत की शानदार संस्कृति को बहाल करेगी बल्कि राज्य के सर्वांगीण विकास का मार्ग भी प्रशस्त करेगी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुगली (पश्चिम बंगाल) में जनता को संबोधित करते हुए।

श्री मोदी ने चिन्सुराह के ऐतिहासिक डनलप ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के लोगों ने ‘असल परिवर्तन’ के लिए अपना मन बना लिया है। उन्होंने इसके लिए सभा में मौजूद समाज के सभी वर्गों की विशाल सभा की ओर इशारा किया।

श्री मोदी ने बंगाल में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के चुनावी अभियान के तहत इस सभा का इस्तेमाल किया। सभा में मौजूद लोगों ने भी ‘मोदी-मोदी’ और ‘जयश्री राम’ के नारे लगाकर उनका उत्साहवर्धन और अभिवादन किया।

श्री मोदी ने कहा, ‘‘आप सभी की ओर से यह उत्साह और ऊर्जा कोलकाता से दिल्ली एक संदेश भेज रहा है। अब पश्चिम बंगाल ने ‘परिवर्तन’ के लिए अपना मन बना लिया है।’’

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत जिले में स्थित प्रसिद्ध तारकेर तीर्थ के देवता तारक नाथ को बंगला में श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ की। उन्होंने कहा कि केंद्र ने इलाके में रेलवे बुनियादी ढांचा और विद्युतीकरण में निवेश को प्राथमिकता दी है जिसकी अब तक की बंगाल की सरकारों ने उपेक्षा की है।

श्री मोदी ने कहा कि जब तक राज्य में जबरन वसूली, ‘तोला बाजी’, सिंडिकेट और ‘कट मनी’ की संस्कृति समाप्त नहीं होती तब तक राज्य का विकास नहीं होगा। उन्होंने लोगों से जीवन के हर पहलू में वास्तविक बदलाव के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार, मैं यहां गैस कनेक्शन समर्पित करने आया था। आज, मैं बंगाल के लिए कई रेलवे परियोजनाओं की पेशकश करने के लिए यहां आया हूं। इस वर्ष ‘रेल और मेट्रो’ कनेक्टिविटी केंद्र की प्राथमिकता है।’’

वार्ता
हुगली (पश्चिम बंगाल)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment