'अगर सुप्रीम कोर्ट का फैसला खिलाफ आया तो स्टालिन 6 साल नहीं लड़ पाएंगे चुनाव'
Last Updated 12 Nov 2020 10:16:04 AM IST
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने बुधवार को कहा कि द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन के अगला विधानसभा चुनाव लड़ने पर सवालिया निशान लग गया है, क्योंकि उनके खिलाफ मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में शुरू हो गई है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी (फाइल फोटो) |
विरुधुनगर में संवाददाताओं से बात करते हुए पलानीस्वामी ने कहा कि साल 2011 में कोलातुर क्षेत्र से स्टालिन के चुने जाने के खिलाफ जो मामला सुप्रीम कोर्ट में है, उसकी सुनवाई शुरू हो गई है।
उन्हें 6 साल के लिए चुनाव लड़ने के अयोग्य ठहराया जा सकता है।
| Tweet |