मणिपुर में सात नवंबर को पांच विधानसभा सीटों पर प्रस्तावित उपचुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
विधानसभा की ये पांच सीटें थौबल, चुराचंदपुर, कांगपोकपी और इम्फाल पश्चिम जिले में हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के सिंह को उद्धृत करते हुए मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि ईवीएम के इस्तेमाल के अलावा यहां वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल भी किया जाएगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोविड-19 मरीजों के अलावा बुजुर्ग और दिव्यांग डाक के जरिए मतदान कर सकते हैं।
सूचना एवं जन संपर्क विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मतदाता सूची में सुधार और नाम काटने की इजाजत नहीं होगी, हालांकि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर से पहले, इस सूची में नाम जुड़वाए जा सकते हैं।
कांग्रेस के निर्वाचित विधायकों के इन सीटों -सैतू (सु), सिंघाट (सु), लिलोंग और वांगजिंग तेंठा और वांगोई - से अगस्त में इस्तीफे के बाद यहां चुनाव की जरूरत पड़ी है। वर्ष 2017 में ये विधायक निर्वाचित हुए थे।