तमिलनाडु: 2021 में पलानीस्वामी ही होंगे AIADMK के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार, पनीरसेल्वम ने की घोषणा

Last Updated 07 Oct 2020 11:42:01 AM IST

अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता और तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री पनीरसेल्वम ने बुधवार को यहां घोषणा की है कि राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार होंगे।


पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। राज्य में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष अप्रैल-मई में होने वाला है।

पार्टी समन्वयक पलानीस्वामी ने 11 सदस्यीय संचालन समिति के गठन की घोषणा की, जिसमें मंत्रीडिंडीगुल सी श्रीनिवासन, पी थंगामणि और एस पी वेलुमणि शामिल हैं और उसके बाद पन्नीरसेल्वम ने पार्टी के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार की औचारिक घोषणा की।     

पनीरसेल्वम ने पलानीस्वामी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हमारे प्रिय भाई पलानीस्वामी 2021 विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक के मुख्यमंत्री पद के विजयी उम्मीदवार होंगे।’’ उन्होंने जोरदार तालियों के बीच बताया कि पार्टी के सभापति मंडल के अध्यक्ष ई मधुसूदन के नेतृत्व में विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया।      

उन्होंने कहा कि उनके अलावा पलानीस्वामी, पार्टी उप समन्वयक के पी मुनुसामी, आर वैथीलिंगम और संचालन समिति के सदस्यों ने पलानीस्वामी को उम्मीदवार बनाने का सर्वसम्मति से फैसला किया।      

इस घोषणा के बाद सत्तारूढ पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार संबंधी अटकलों और पैनल गठित करने को लेकर पार्टी के भीतर मतभेदों को विराम लग गया है। 

पलानीस्वामी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में घोषणा के बाद सुबह से ही पार्टी मुख्यालय पर जमा सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपार खुशी जाहिर करते हुए मिठाइयां बांटी और पटाखे फोड़े।

अन्नाद्रमुक के करीबी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से अलग-अलग कई स्तर के लंबी बातचीत करने के बाद  मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारी के दौर के मुद्दे का सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान हो गया।

दोनों पक्षों में मुख्य  विवाद का मुद्दा स्थायी समिति के गठन को लेकर था। इस समिति का विधानसभा चुनावों में अहम भूमिका होगी।

पार्टी में उस समय ददार आ गई जब तीन बार मुख्यमंत्री रहे पलालीस्वामी और पन्नीरसेल्वम  मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में आमने-सामने थे। दोनों नेता पिछले सप्ताह कार्यकारणी समिति की  बैठक में खुलकर सामने आ गये थे। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पलानीस्वामी का साथ दिया और कहा कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की शीघ्र अति शीघ्र घोषणा होनी चाहिए। दोनों पक्षों के बीच कड़ी रस्साकशी के बाद आखिरकार मामला शांत हुआ और पन्नीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी की दौर से स्वयं को बाहर कर लिया।

मुख्यमंत्री ने  स्थायी समिति गठित करने की पन्नीरसेल्वम की मांग मान ली और आज उसकी घोषणा की गई। लंबी चर्चा के बाद स्थायी समिति के स्वरूप और कार्यप्रणाली पर आम सहमति बनी।पार्टी में दरार पड़ने के संकेत उस समय मिले जब पन्नीरसेल्वम ने पांच अक्टूबर को भगवत गीता से भगवान श्री कृष्ण के एक श्लोक का हवाला देते हुए घोषणा की थी कि वह राज्य की जनता और पार्टी कैडर के हित में अच्छा निर्णय लेगें।

पन्नीरसेल्वम ने इसके बाद मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी से स्वयं को अलग करने का संकेत देते हुए कहा, ‘‘जो कुछ भी हुआ है वह अच्छा हुआ है। जो कुछ भी हो रहा है वह अच्छा हो रहा है और जो होगा वह  भी अच्छा होगा।’’
 

भाषा/वार्ता
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment