GB Road Fire : दिल्ली के जीबी रोड इलाके में इमारत में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
Last Updated 09 Apr 2024 11:25:05 AM IST
GB Road Fire : मध्य दिल्ली के जीबी रोड इलाके में देर रात एक इमारत में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है।
दिल्ली के जीबी रोड इलाके में इमारत में लगी भीषण आग |
इस इलाके में आग लगने की घटना को अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस - DFS) के अधिकारी ने कहा कि सोमवार देर रात जीबी रोड (GB Road) इलाके में एक इमारत में आग लगने के संबंध में एक कॉल मिली थी।
जैसे ही डीएफएस को सूचना मिली, दमकल की 14 गाड़ियों को मौके पर पहुंच गयी और फिर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
घटना में किसी के हताहत या घायल होने की अभी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
| Tweet |