AAP को एकजुट रखने के लिए सुनीता केजरीवाल सबसे बेहतर
आप के नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) वर्तमान परिस्थितियों में पार्टी को एकजुट रखने के लिए सबसे बेहतर व्यक्ति हैं और उनकी मौजूदगी का कार्यकर्ताओं पर ‘सकारात्मक प्रभाव’ पड़ा है।
आप के नेता सौरभ भारद्वाज |
दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री भारद्वाज ने कहा कि सुनीता केजरीवाल ने हमेशा कहा है कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री की ‘मैसेंजर (संदेशवाहक)’ हैं।
भारद्वाज ने कहा कि किसी पार्टी की राजनीति सिर्फ उसके घोषणापत्र के इर्द-गिर्द नहीं घूमती है, बल्कि समर्थन आधार और कार्यकर्ताओं तथा शीर्ष नेतृत्व के बीच भावनात्मक संबंध भी किसी संगठन को एकजुट रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने कहा, ‘सुनीता केजरीवाल की मौजूदगी का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।’ भारद्वाज ने कहा, ‘वह अरविंद केजरीवाल जी का संदेश पहुंचा रही हैं।
इसका हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है। हम इसका प्रचार-प्रसार करना चाहते हैं।
मौजूदा परिस्थितियों में पार्टी को एकजुट रखने के लिए वह सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं।’
| Tweet |