Weather Update: दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में बारिश से ठंड का अहसास, हवा भी हुई साफ

Last Updated 17 Oct 2023 11:26:48 AM IST

पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर सोमवार को दिल्ली पर भी नजर आया। पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली के कुछ हिस्सों में रात भर बारिश हुई और तेज हवाएं चलीं।


दिल्ली-NCR में बारिश से हवा की गुणवत्ता में सुधार

उत्तर पश्चिमी हवाओं के साथ पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की ठंडक का असर दिल्ली-एनसीआर में भी देखने को मिलने लगा है। सुबह के वक्त तेज हवाओं के साथ दिल्ली-एनसीआर का मौसम एक बार फिर बदल गया है। इसी के असर से तापमान में गिरावट आई। दूसरी तरफ वायु गुणवत्ता में भी थोड़ा सुधार देखने को मिला।

मौसम विभाग के मुताबिक, कई प्रदेशों में आज यानी 17 अक्टूबर को भी बारिश होने की उम्मीद है।

राष्ट्रीय राजधानी में रात भर हुई बारिश के कारण मंगलवार को सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी।

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली के कुछ हिस्सों में रात भर बारिश हुई तथा तेज हवाएं चलीं। उन्होंने बताया कि सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे से मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक शहर में पांच मिमी बारिश दर्ज की गई।

आईएमडी के मुताबिक, मंगलवार को सुबह शहर की सापेक्षिक आर्द्रता 80 प्रतिशत तथा वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 123 दर्ज किया गया।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

मौसम विभाग ने दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है। विभाग के मुताबिक, शहर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम, 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

समय लाइव डेस्क/एजेंसी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment