Rain in Delhi : दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश, हवाएं चलने से मौसम हुआ सुहावना
राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में सोमवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया।
दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश, हवाएं चलने से मौसम हुआ सुहावना |
दिल्ली में हवाओं के कारण आज पारा गिरकर 30.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है।
नोएडा, इंदिरापुरम, दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली कड़कने के साथ बारिश दर्ज की गई।
स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “भारी गरज और बारिश वाले बादल दिल्ली और एनसीआर में छाए हैं। पश्चिम से पूरब तक। तीव्र बारिश और ओलावृष्टि संभव है। ध्यान रखें।”
Heavy #thunder and #rain clouds moving across #Delhi and NCR. From west to east. Intense rain and #hailstorm are possible. Take care.https://t.co/rd2BmUkVU5 #DelhiRains @SkymetWeather @JATINSKYMET pic.twitter.com/T8SsXbtvUW
— Mahesh Palawat (@Mpalawat) October 16, 2023
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि हल्की बारिश और ठंडी हवाओं के कारण दिल्ली का अधिकतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है।
उन्होंने एक पोस्ट में कहा, “पिछले 24 घंटों में पारा 36.5 से 30.5 तक पहुंचा। न्यूनतम तापमान में भी गिरावट हो सकती है।”
| Tweet |