संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सभी को दिया संदेश, 'मंजिल को देखो उसकी तरफ आगे बढ़ो'
दिल्ली के लाल किला स्थित मैदान में हिंदू धर्म के पवित्र ग्रन्थ सामवेद की हिंदी एवं उर्दू में अनुवादित पुस्तक का विमोचन संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा किया गया।
हिंदू धर्म के पवित्र ग्रन्थ सामवेद की हिंदी एवं उर्दू में अनुवादित पुस्तक का विमोचन संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा किया गया |
सामवेद पुस्तक का हिंदी और उर्दू में अनुवाद मशहूर लेखक डॉक्टर इकबाल दुर्रानी ने किया है। इस मौके पर विभिन्न धर्मों के धर्म गुरु और फिल्मी हस्तियां, राजनीतिक हस्तियां भी मौजूद रहीं।
इस अवसर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि "तरीके सबके अलग-अलग हैं, रास्ते सबके अलग-अलग हैं, लेकिन मंजिल सभी की एक है। मंजिल को देखो उसकी तरफ आगे बढ़ो, तरीकों को देखकर आपस में मत लड़ो यह सभी के लिए संदेश है और इस संदेश को भारत को पूरी दुनिया को देना है।"
भागवत बोले, "ऐसा ज्ञान देने वाली इतनी बातें हम पूजा किसकी करते हैं, वह बात नहीं है वह सब हमारी है। कुछ लोग इसकी पूजा करेंगे। लेकिन यह हम सबके लिए हैं, हम सबके जहन में इसको उतारना है, हम सबके दिव्य व्यवहार में इसको उतारना है। यह संकल्प हम लेंगे इतना बड़ा काम जो डॉक्टर दुर्रानी ने किया है, मैं उनका बहुत अभिनंदन करता हूं, हम सबको इसको समझना और धीरे-धीरे अपनी आदत में इसको लाना यह काम हम सबको करना है मैं ऐसी प्रार्थना करता हूं। हम सब यह काम करेंगे मैं सबको शुभकामना देता हूं।"
आपको बता दें कि हिंदू धर्म पवित्र ग्रंथ सामवेद सिर्फ संस्कृत में उपलब्ध था, मशहूर लेखक इकबाल दुर्रानी ने इसका हिंदी और उर्दू में अनुवाद किया है।
| Tweet |