दिल्ली आबकारी नीति घोटाला : सीबीआई की चार्जशीट में सिसोदिया का नाम नहीं
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार व्यापारी विजय नायर व अभिषेक बोनिपल्ली तथा अन्य पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो) |
साथ ही उसने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत प्राथमिकी में दर्ज अन्य लोगों के खिलाफ जांच जारी रखी है।
आरोप पत्र में नायर व बोनिपल्ली के अलावा इंडिया एहेड न्यूज के प्रबंध निदेशक मूथा गौतम, हैदराबाद निवासी शराब कारोबारी एवं रोबिन डिस्टिलियरीज एलएलपी में बोनिपल्ली के साझेदार अरुण आर. पिल्लई, इंडो स्पीरिट के मालिक समीर महेंद्रू व आबकारी विभाग के उपायुक्त कुलदीप सिंह तथा सहायक आयुक्त नरेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं।
नायर एवं बोनिपल्ली को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था, लेकिन हाल ही में विशेष अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय के मामले में वे अब भी हिरासत में हैं।
सातों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) तथा भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम में रितखोरी के प्रावधान के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया है।
सिसोदिया का नाम इस आरोपपत्र में नहीं है। जबकि सीबीआई की प्राथमिकी में वे नामजद हैं।
| Tweet |