दिल्ली विधानसभा में छापे की गूंज सुनाई देने के आसार

Last Updated 25 Aug 2022 08:45:44 AM IST

दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र शुक्रवार को आयोजित होने जा रहा है। विधानसभा की ओर से बुधवार को जारी एक दस्तावेज में यह जानकारी दी गई है।




The echo of the raid is likely to be heard in the Delhi Assembly

यह सत्र दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर जारी राजनीतिक घमासान और भाजपा पर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को लुभाने के आरोपों के बीच होने जा रहा है। विधानसभा की ओर से जारी दस्तावेज के अनुसार सत्र 26 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगा।

इससे पहले दिन में आप के राष्ट्रीय संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार को गिराने का भाजपा का प्रयास एक गंभीर मुद्दा है।

बुधवार शाम हुई ‘आप’ की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में भी इस मामले पर चर्चा की गई। केजरीवाल के आवास पर हुई समिति की बैठक में विधायकों को लुभाने के भाजपा के कथित प्रयासों की निंदा की गई।  आप नेताओं ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने, पार्टी छोड़ने के लिए चार विधायकों को धन देने की पेशकश की थी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में दर्ज केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी का संज्ञान लेने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया है। 

सीबीआई ने 2021-22 की आबकारी नीति मामले में 19 अगस्त को दिल्ली में सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व आबकारी आयुक्त ए. गोपी कृष्ण के आवासों और सात राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 19 अन्य स्थानों पर छापेमारी की थी।सिसोदिया के पास उत्पाद और शिक्षा सहित कई विभाग हैं।

ईडी इस बात की जांच करेगा कि क्या पिछले साल नवंबर में जारी दिल्ली आबकारी नीति तैयार करने और क्रियान्वयन में कथित अनियमितताएं हुई थीं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment