कम संक्रमण दर वाले क्षेत्रों में खोले जाएं स्कूल : गुलेरिया
Last Updated 06 Sep 2021 01:58:56 AM IST
एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का कहना है कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण कम हो गए हैं तथा जहां कम संक्रमण दर है, वहां निगरानी एवं कोविड प्रोटोकॉल के साथ स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए।
एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया |
एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा, स्कूलों को 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ या अलग-अलग पाली में शुरू किया जा सकता है।
स्कूलों में छात्रों को हैंड सैनिटाइजर समेत कोरोना से बचाव के लिए अन्य चीजें देनी चाहिए। स्कूल उन्हीं इलाकों में खोले जाने चाहिए, जहां संक्रमण दर कम है। इसकी लगातार निगरानी की जानी चाहिए और संक्रमण दर में बढ़ोतरी पाए जाने पर स्कूलों को बंद किया जाना चाहिए।
| Tweet |