राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 44 नये मामले सामने आये और इस महामारी से पांच और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण की दर कम होकर 0.06 प्रतिशत रह गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां साझा किये गये आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
विभाग के बुलेटिन के अनुसार नए मामलों के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस से मृतकों की कुल संख्या 25,065 हो गई है।
बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार को दिल्ली में इस महामारी के 61 मामले दर्ज किये गये थे जबकि संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत थी।
दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 से किसी की भी मौत नहीं हुई थी जबकि संक्रमण के 67 मामले सामने आये थे और संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत थी।
महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से यह पांचवा दिन था जब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से किसी की भी मौत नहीं हुई थी। दिल्ली में अप्रैल-मई में दूसरी लहर आई थी।