दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी संग लेड़ी डॉन अनुराधा गिरफ्तार

Last Updated 31 Jul 2021 03:23:44 PM IST

अपराध के कई मामलों में वांछित कुख्यात बदमाश काला जठेड़ी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने शनिवार को कहा कि उसने राजस्थान की एक कुख्यात महिला बदमाश को गिरफ्तार किया है।


कुख्यात बदमाश अनुराधा (फाइल फोटो)

अधिकारियों ने बताया कि महिला की पहचान अनुराधा के तौर पर हुई है। वह राजस्थान में वसूली, अपहरण और हत्या के कई मामलों में संलिप्त थी। राजस्थान पुलिस ने अनुराधा की गिरफ्तारी पर 10,000 रुपये का इनाम रखा था।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ-काउंटर इंटेलिजेंस) मनीषी चंद्रा ने बताया कि अनुराधा कुख्यात बदमाश आनंदपाल सिंह की सहयोगी थी। सिंह 2017 में राजस्थान के चुरू जिले में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। चंद्रा ने कहा कि एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कुख्यात बदमाश संदीप उर्फ काला जठेड़ी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने कहा कि दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में रंगदारी, हत्या और अन्य जघन्य अपराध के कई मामलों में वांछित काला जठेड़ी पर सात लाख रुपये का इनाम घोषित था। दिल्ली पुलिस ने जठेड़ी के खिलाफ कड़े महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) भी लगाया था।

पुलिस के अनुसार, छत्रसाल स्टेडियम में हुए विवाद में जठेड़ी के रिश्तेदार सोनू के घायल होने पर उसका नाम सामने आया था। मामले में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को भी गिरफ्तार किया गया था। पुलिस पहलवान सुशील कुमार के साथ जठेड़ी के कथित संबंधों की भी जांच कर रही है।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment