रसोई गैस उपभोक्ता चुन सकेंगे रिफिलिंग के लिए वितरक

Last Updated 11 Jun 2021 09:57:11 AM IST

रसोई गैस उपभोक्ता अब अपने वितरक के अलावा उसी कंपनी के दूसरे वितरक से भी सिलिंडर रिफिल करा सकेंगे।


रसोई गैस उपभोक्ता चुन सकेंगे रिफिलिंग के लिए वितरक

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि जल्द ही चंडीगढ़, कोयम्बटूर, गुड़गांव, पुणो और रांची के उपभोक्ताओं को प्रयोग के आधार पर यह सुविधा दी जाएगी।

अपने सिलिंडर के लिए रिफिल बुक कराते समय उपभोक्ता को उनके क्षेत्र में सेवा देने वाले सभी वितरकों के विकल्प दिये जाएंगे। उनमें से उसे यह तय करना होगा कि वह किस वितरक से रसोई गैस सिलिंडर का रिफिल लेना चाहता है। ग्राहक को उसी तेल विपणन कंपनी के वितरकों का विकल्प? मिलेगा जिससे उसने एलपीजी कनेक्शन लिया है। इंडेन के उपभोक्ताओं को इंडेन के वितरकों में से ही एक को चुनना होगा। भारत गैस के उपभोक्ता भारत गैस और एचपी गैस के उपभोक्ता एचपी गैस के वितरकों में से ही एक का चयन कर सकते हैं। एलपीजी कनेक्शन पोर्टेबिलिटी की सुविधा पहले ही दी जा चुकी है।

 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment