केजरीवाल ने की ‘जहां वोट, वहां वैक्सीन’ अभियान की शुरुआत, कहा- जनता खुश
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘जहां वोट, वहां वैक्सीन’ अभियान की शुरुआत के एक दिन बाद बुधवार को एक टीकाकरण केंद्र का मुआयना किया।
‘‘जहां वोट, वहीं वैक्सीन अभियान के तहत शुरू हुए एक केंद्र का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दौरा किया। |
इस अभियान का लक्ष्य 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को अपने विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन पर जाकर टीके की खुराक लेने के लिए प्रेरित करना है।
केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जहां वोट, वहीं वैक्सीन अभियान के तहत शुरू हुए एक केंद्र का आज दौरा किया। वहां लोग इस बात को लेकर बेहद खुश नजर आए कि उनके घर के पास ही जहां वे मतदान करने आए थे, वहीं अब टीके की खुराक भी दी जा रही है। ऑनलाइन बुकिंग का भी झंझट नहीं, बूथ अधिकारी लोगों के घर जाकर समय दे कर आ रहे हैं।’’
"जहाँ वोट, वहीं वैक्सीन" अभियान के तहत शुरू हुए एक सेंटर का आज दौरा किया। वहाँ लोग इस बात को लेकर बेहद खुश नज़र आए कि उनके घर के पास ही जहाँ वोट डालने आए थे वहीं अब वैक्सीन भी लग रही है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 9, 2021
ऑनलाइन बुकिंग का भी झंझट नहीं, बूथ ऑफ़िसर लोगों के घर जाकर स्लॉट दे कर आ रहे हैं। pic.twitter.com/F8V2FoX3ox
इस अभियान की शुरुआत बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र से मंगलवार को हुई।
| Tweet |