नई दिल्ली: बाजार खुलने से पहले कनॉट प्लेस मार्किट के कर्मचारियों का टीकाकरण

Last Updated 06 Jun 2021 01:01:38 PM IST

दिल्ली में कोरोना के कम होते संक्रमण के कारण दिल्ली सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है। वहीं बाजार खुलने से पहले कनॉट प्लेस मार्किट पहली ऐसी मार्किट बनी जिधर दुकानदारों और स्टाफ के लिए टीकाकरण कैम्प चलाया गया, इसका मुख्य उद्देश्य बाजार को कोरोना मुक्त बनाना था।


नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन ने शनिवार को टीकाकरण कैम्प लगाकर 400 से अधिक दुकानदारों और कर्मचारियों के टीकाकरण कराया।

एसोसिएशन के एक्सिक्यूटिव मेंबर अमित गुप्ता ने बताया कि, शनिवार को हमने एक टीकाकरण कैम्प लगवाया था, जिसमें 400 से अधिक कर्मचारियों ने टीका लगवाया। इसके अलावा मार्किट के कुछ अन्य कर्मचारी पहले ही टीका लगवा चुके थे।

दिल्ली में सोमवार से बाजार खुलेंगे, इस मौके पर हमारे मार्किट के 80 फीसदी कर्मचारी टिका लगवा चुके हैं। इससे मार्किट सुरक्षित हो जायेगी। हालांकि दिल्ली में लॉकडाउन अभी भी जारी रहेगा। लेकिन इस दौरान कई रियायतें दी जा रही हैं।

सोमवार से दिल्ली में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ सरकारी और निजी दफ्तर खुलेंगे। वहीं सोमवार से दिल्ली में 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो चलाई जाएगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली में जितने बाजार एवं मॉल हैं उन्हें ऑड इवन के आधार पर खोला जा रहा है। यानी आधी दुकानें एक दिन और आधी दुकानें अगले सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुल सकेंगी।
 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment