कोविसेल्फ से अब घर बैठे करें कोरोना जांच

Last Updated 21 May 2021 10:13:44 AM IST

वैश्विक महामारी से जूझ रहे देशवासियों को कम से कम अब कोरोना के लक्षण की संभावना होते ही घर बैठे ही जांच की सुविधा सहजता से मयस्सर होगी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने घर में ही कोविड जांच के लिए ‘कोविसेल्फ’ किट को मंजूरी दे दी है। इस जांच किट के जरिये अब कोई भी घर बैठे ही कोरोना संक्रमण की जांच कर सकता है।


कोविसेल्फ से अब घर बैठे करें कोरोना जांच

दरअसल, इस प्रस्ताव को बुधवार को दिया गया था, जिसे बृहस्पतिवार को लागू कर दिया गया।

आईसीएमआर के महानिदेशक डा. बलराम भार्गव के अनुसार, कोविसेल्फ नाम की यह टेस्ट किट एक रैपिड एंटीजेन टेस्ट (आरएटी) किट है। घर पर ही कोरोना टेस्टिंग किट को मंजूरी देने के साथ ही कोविसेल्फ को लेकर एक एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें यह स्पष्ट किया गया है कि कोरोना का संक्रमण है या नहीं, इसकी जांच के लिए अब लोगों को बार-बार लैब जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब घर बैठे ही कोरोना की जांच खुद कर सकते हैं। इस कोविसेल्फ किट के बाद अब लोग महज 250 रु पये खर्च कर घर पर ही कोविड टेस्ट कर सकते हैं।

देश की सात लाख से ज्यादा फार्मेसी पर मिलेगी किट : आईसीएमआर के अनुसार अगले हफ्ते तक कोविसेल्फ किट देश की 7 लाख से ज्यादा दवा दुकानों पर मिलने लगेगा। इसके अलावा यह किट कंपनी के आनलाइन फार्मेसी पार्टनर के जरिए भी वितरित की जाएगी। इसके लिए मायलैब से अनुबंध किया गया है।

मोबाइल एप की सहायता से : सरकार की ओर से कोविसेल्फ मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर और एपल एपस्टोर पर मौजूद है, हालांकि खबर लिखे जाने तक यह एप किसी भी स्टोर पर मौजूद नहीं था। आईसीएमआर के डा. भार्गव ने बताया कि घर पर रैपिड एंटीजन टेस्ट एक मोबाइल एप के जरिए संपन्न होगा।

एक कंपनी ने एप को डेवलप कर दिया है, जबकि अन्य तीन कंपनियां भी इस पर काम कर रही हैं। पहले आपको किसी दवा दुकान से टेस्ट किट खरीदना होगा। उसके बाद मोबाइल एप को डाउनलोड करना होगा। फिर टेस्ट करना होगा और टेस्ट का फोटो (किट सहित) इस एप पर अपलोड करना होगा।

डेटा रहेगा सुरक्षित: आपके मोबाइल फोन पर मौजूद ऐप का डाटा एक सुरक्षित सर्वर पर रहेगा, जो आईसीएमआर की कोविड-19 टेस्टिंग पोर्टल से जुड़ा है, जहां सभी डाटा को स्टोर किया जाएगा। एडवाइजरी में कहा गया है कि मरीज की जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी।

सिर्फ खुद से जांच: आईसीएमआर के दिशानिर्देशों के मुताबिक, घर पर कोरोना जांच किट कोविसेल्फ किट का इस्तेमाल उन्हीं लोगों को करना चाहिए, जिनमें कोविड-19 के लक्षण हैं या फिर वो कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए हों। इस जांच किट का इस्तेमाल बार-बार और बिना सोचे समझे न करें। घर पर जांच के लिए किट में दी गई गाइडलाइंस को ध्यानपूर्वक और आवश्यक रूप से पढ़ें, उसके बाद ही जांच करें।

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment