ब्लैक फंगस दवा स्टॉक पर विवरण साझा करे दिल्ली सरकार

Last Updated 20 May 2021 06:40:03 PM IST

दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार से ब्लैक फंगस के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा की कमी के मुद्दे पर जवाब देने को कहा है, जो कोरोना महामारी से उबरने वाले लोगों को प्रभावित कर रहा है।


दिल्ली उच्च न्यायालय

न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की खंडपीठ ने दिल्ली सरकार के वकील, वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल मेहरा को सरकार द्वारा रखे गए स्टॉक के विवरण से अदालत को अवगत कराने के लिए कहा।

अदालत ने केंद्र से यह भी कहा कि वह राज्यों को दवा की आपूर्ति में सामना कर रहे ‘अड़चनों’ की भी जानकारी दे।

ब्लैक फंगस या दूसरे शब्दों में कहें तो वकील राकेश मल्होत्रा ने म्यूकोर्मिकोसिस के इलाज के लिए दवा एम्फोटेरिसिन बी की कमी का मुद्दा उठाया था। श्री मल्होत्रा ने बीमारी के लिए दवा की मांग के संबंध में दिल्ली सरकार द्वारा हाल ही में पारित एक आदेश का भी उल्लेख किया।

युगल पीठ ने आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार से पूछा कि जब स्थानीय स्तर पर दवा का निर्माण किया जा रहा है तो एम्फोटेरिसिन बी दवा की आपूर्ति में अचानक कमी कैसे हो सकती है।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment