कोरोना से राहत : दिल्ली में तेजी से घट रहे नए मामले

Last Updated 16 May 2021 12:36:52 AM IST

वैश्विक महामारी कोरोना की चाल अब और सुस्त होती जा रही है। कोरोना के नए मामलों में कमी आने से स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है।


राहत : दिल्ली में तेजी से घट रहे नए मामले

शुक्रवार को जहां कोरोना के नए मामले 9 हजार से कम थे वहीं शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 6, 430 नए मामले सामने आए हैं। यही नहीं इस दौरान संक्रमण दर भी 11.32 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है।

वहीं, कोविड टेस्टिंग का आंकड़ा कम होता जा रहा है। बीते 24 घंटे में सिर्फ 56, 811 टेस्ट किए गए, जो कि बीते दो माह में सबसे कम है। रिकार्ड के अनुसार 14 अप्रैल की संख्या का लगभग आधा है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि संक्रमण के मामलों में लगातार कमी हो रही है। दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 10 हजार से कम मामले आए। हालांकि, एक दिन पहले 56,811 नमूनों की ही जांच की गई, जिसके कारण शनिवार को कम मामले आए।

दिल्ली सरकार द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शनिवार को इन टेस्ट में 46, 774 टेस्ट आरटी पीसीआर हुए तो 10, 037 एंटीजन टेस्ट हुए। जो प्रति 10 लाख की आबादी के हिसाब से 9, 59, 298 है।

राजधानी में मौतों की संख्या कम नहीं हो रही है। इस दौरान 337 और लोगों की कोरोना से जान चली गई।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment