दिल्ली में कोविड मामले फिर बढ़ने पर LG ने डीडीएमए की बैठक ली

Last Updated 22 Mar 2021 05:11:56 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले फिर खौफनाक तरीके से बढ़ने पर चर्चा के लिए सोमवार की दोपहर उप-राज्यपाल ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक ली।


उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल ने इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत नगरीय निकाय के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि डीडीएमए क्लस्टर आधारित निगरानी की रणनीति पर काम करना जारी रखेगी। इसके अलावा डीडीएमए आगामी होली त्योहार पर और बाजारों में लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा सकती है।

बैठक से पहले स्वास्थ्य मंत्री जैन ने मीडिया के जरिए दिल्ली के लोगों से अपील की कि वे होली के त्योहार के दौरान प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें।

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 2 दिनों से 800 से ज्यादा नए मामले दर्ज हो रहे हैं। रविवार को शहर में 823 नए मामले दर्ज हुए थे। साथ ही यहां पॉजिटिव मामले आने की दर पिछले सप्ताह के 0.93 प्रतिशत से बढ़कर 1.03 प्रतिशत हो गई है।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment