पंजाबी गायक बब्बू मान ने गाजीपुर बार्डर पर किसानों से मुलाकात की, समर्थन व्यक्त किया

Last Updated 11 Feb 2021 06:41:12 AM IST

गायक बब्बू मान ने बुधवार को दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर गाजीपुर प्रदर्शनस्थल पहुंचकर किसानों से मुलाकात की और विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ उनके आंदोलन के प्रति समर्थन व्यक्त किया।


पंजाबी गायक बब्बू मान ने गाजीपुर बार्डर पर किसानों से मुलाकात की

सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट से इस आंदोलन का समर्थन कर चुके मान ने कहा कि वह बालीवुड के उन कलाकारों के साथ बहस करने के लिए तैयार हैं जो सोचते हैं कि यह आंदोलन गलत है।

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के बयान के अनुसार पंजाबी गायक ने कहा, ‘‘सबसे पहली बात यह है कि मैं किसान हूं। मैं इसे नहीं भूला हूं और इसे कभी नहीं भूलूंगा।’’

मान बीकेयू नेता राकेश टिकैत के साथ बातचीत की और मंच पर अपने गाने भी गाये।

टिकैत ने कहा, ‘‘सरकार इस प्रदर्शन को लंबा खींचना चाहती है लेकिन किसान भी लंबे संघर्ष के लिए तैयार हैं। जब तक मांगे नहीं मानी जाती है हम यहां से नहीं जायेंगे।’’

भाषा
गाजियाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment