नए साल के आगमन पर ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद, दिल्लीवासियों से की ये अपील
नए साल के आगमन को लेकर पुलिस की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कनॉट प्लेस और इसके आस–पास रात आठ बजे के बाद वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
नए साल के आगमन पर ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद (प्रतीकात्मक फोटो) |
केवल उन्हीं वाहनों को जाने की अनुमति होगी जिनके पास होटल द्वारा जारी किए गए पास होंगे। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस के एक हजार से ज्यादा जवान दिल्ली के विभिन्न इलाकों में तैनात रहेंगे ताकि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जा सके।
संयुक्त आयुक्त मनीष अग्रवाल ने बताया कि नई दिल्ली इलाके में 500 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भी काफी संख्या में पुलिसकर्मी रहेंगे। उन्होंने बताया कि संसद मार्ग थाने पर दो डॉक्टर और एक एसडीएम भी तैनात रहेंगे। एल्कोमीटर से किसी भी वाहन चालक की जांच नहीं की जाएगी। जिन लोगों पर ट्रैफिक पुलिस को शराब पीकर गाड़ी चलाने का शक होगा‚ पुलिस उनका मेडिकल टेस्ट कराएगी। उन्होंने कहा कि भीड़भाड वाले इलाको में पुलिस की अतिरिक्त टीमें तैनात रहेंगी।
रेलवे स्टेशनों पर जाने के लिए करें इन मार्गों का इस्तेमालः दक्षिण दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले राम मनोहर लोहिया अस्पताल‚ पार्क स्ट्रीट‚ मंदिर मार्ग‚ रानी झांसी रोड‚ झंडेवालान‚ डीबीजी रोड होते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा सकते हैं। इसके अलावा कालीबाड़ी मार्ग‚ मंदिर मार्ग‚ रानी झांसी रोड‚ झंडेवालान होते हुए जा सकते हैं। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए किसी प्रकार की बाधा नहीं होगी।
ट्रैफिक पुलिस ने दिल्लीवासियों से की अपीलः ट्रैफिक पुलिस ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वह बेवजह कनॉट प्लेस आने से बचें। कोविड को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्वक ढंग से अपना जश्न मनाएं और ड्रंकन ड्राइविंग न करें. इसके अलावा जिग जैग तरीके से गाड़ी चलाने वाले और स्टंट करने वालों पर भी ट्रैफिक पुलिस की नजर रहेगी।
यहां पार्क कर सकते हैं वाहनः गोल डाकखाना‚ कालीबाड़ी मार्ग‚ पंडित पंत मार्ग‚ पटेल चौक‚ मंडी हाउस‚ मिंटो रोड‚ पंचकुइयां रोड‚ केजी मार्ग–फिरोज शाह रोड‚ बंगाली मार्केट‚ विंडसर प्लेस‚ गोल मार्केट‚ जंतर मंतर रोड पर लोग अपने वाहन पार्क कर सकते हैं।
| Tweet |