किसानों की 2 मांगों पर झुकी सरकार, 2 मुद्दों पर 4 जनवरी को होगी चर्चा

Last Updated 30 Dec 2020 08:26:36 PM IST

किसान नेता चौधरी हरपाल सिंह बेलरी ने कहा कि सरकार ने पराली और बिजली से जुड़ी दो मांगें मान ली हैं। सरकार इन दोनों से जुड़े प्रावधान वापस लेने को सहमत हो गई है।


किसानों की 2 मांगों पर झुकी सरकार

बाकी दो मांगें- कृषि कानून निरस्त करने और एमएसपी पर गारंटी पर 4 जनवरी को चर्चा होगी।

आज की बैठक में जिन चार मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें दो मुद्दों का हल निकल गया है।

जिन 4 मुख्य मुद्दों पर बातचीत चली, वे हैं-
1. तीनों कृषि कानूनों को निरस्त किया जाए।
2. एमएसपी को कानूनी जामा पहनाएं और
3. एनसीआर में प्रदूषण रोकने के लिए बने कानून के तहत कार्रवाई के दायरे से किसानों को बाहर रखा जाए।
4. विद्युत संशोधन विधेयक 2020 के मसौदे को वापस लिया जाए।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment