ठंड ने तोड़ा 10 वर्षों का रिकार्ड

Last Updated 18 Dec 2020 12:52:19 AM IST

बर्फीली हवाओं के साथ पड़ रही कड़ाके की ठंड ने बृहस्पतिवार को पिछले 10 वर्षो का रिकार्ड तोड़ दिया।


ठंड ने तोड़ा 10 वर्षों का रिकार्ड

बृहस्पतिवार को यहां का औसत न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो पिछले 10 वर्षो के दौरान सबसे कम तापमान है।
राजधानी दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड का कहर जारी है, जबकि शीतलहर चलने का सिलसिला पिछले तीन दिनों से जारी है। शीतलहर व गलन वाली सर्दी से दिल्ली के लोगों का बुरा हाल है।

मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को लोधी रोड इलाके का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि आज यहां का औसत न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment