मध्यप्रदेश के उज्जैन में फल विक्रेता की पत्थर से कुचलकर हत्या
Last Updated 22 Jan 2024 12:19:05 PM IST
मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार की देर रात फल का ठेला लगाने वाले विक्रेता की कुछ लोगों ने पत्थरों से कुचलकर हत्या करने का मामला सामने आया है।
![]() उज्जैन में फल विक्रेता की पत्थर से कुचलकर हत्या |
हत्या की वजह 20 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर उपजा विवाद बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, चिमनगंज थाना क्षेत्र के छोटी मायापुरी इलाके में रहने वाले 26 वर्षीय बबलू कछुआ की रविवार की रात को कुछ लोगों से विवाद हो गया।
वे लोग उसके घर पर आए थे, तभी इन आरोपियों ने उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया।
गंभीर हालत में बबलू को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक बबलू की मां की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। इन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दो टीमें गठित की हैं और उनकी तलाश में जुट गयी है।
| Tweet![]() |