मध्य प्रदेश: टीकाकरण में लापरवाही बरतने पर 3 कर्मचारी निलंबित, 2 को नोटिस

Last Updated 22 Jun 2021 11:23:05 AM IST

मध्य प्रदेश में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। प्रदेश के सागर जिले में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही और उदासीनता सामने आई है।


इस मामले में तीन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है, जबकि दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

कोविड पर ब्रेक लगाने के लिए टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। पहले दिन 21 जून को सत्र स्थल पर उपस्थित नहीं होने और पूर्व में भी रूटीन टीकाकरण सत्र से अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी दीपक सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर की एएनएम चंद्रवती अहिरवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैसीनगर के उपस्वास्थ्य केन्द्र चारटोरिया की एएनएम मीना अहिरवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैसीनगर के उपस्वास्थ्य केन्द्र चारटोरिया के एम.पी.डब्ल्यू घनश्याम अहिरवार को निलंबित किया गया है।

इसी प्रकार लापरवाही एवं उदासीनता पर शाहपुर के प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ . आनंद दास शर्मा एवं जैसीनगर के प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.एल.एस.शाक्या को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
 

आईएएनएस
सागर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment