सीएम शिवराज ने फिर दोहराया, प्रदेश को ‘माफिया मुक्त’ बनाने का संकल्प

Last Updated 04 Jan 2021 01:07:09 PM IST

सुशासन को प्राथमिकता दे रहे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज फिर कहा कि इस राज्य को माफिया मुक्त बनाना है और प्रशासन इस दिशा में और बेहतर ढंग से कार्य करे।


सीएम शिवराज (फाइल फोटो)

चौहान ने यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य के सभी संभाग आयुक्तों, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों की कांफ्रेंस को संबोधित किया।

चौहान ने पिछले दिनों अनेक जिलों में असामाजिक तत्वों और माफियाओं के खिलाफ की गयी कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश को पूरी तरह माफिया मुक्त करना है। यह सभी अधिकारी सुनिश्चित करें और साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि गरीबों को कोई परेशानी नहीं हो। लेकिन गुंडे बदमाशों को किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाए।

मुख्यमंत्री ने मौसम में आए बदलाव का भी जिक्र किया और धान, ज्वार और बाजरा खरीदी का कार्य बेहतर ढंग से करने वाले जिलों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मौसम में आए बदलाव के चलते फसलों की सुरक्षा की व्यवस्थाएं भी की जाएं। उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर आने वाले समय में वैक्सीनेशन (टीकाकरण) कार्य की तैयारियों की जानकारी भी ली।

चौहान ने दिसंबर माह में हुयी इस तरह की बैठक में तय किए गए लक्ष्यों की प्रगति की भी समीक्षा की।

वार्ता
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment