रांची में जमीन घोटाले में झामुमो नेता के आवास सहित नौ ठिकानों पर ईडी की रेड

Last Updated 16 Apr 2024 10:56:19 AM IST

रांची के बहुचर्चित जमीन घोटाले में ईडी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतु तिर्की के बरियातू स्थित आवास के अलावा कुल नौ ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है। अंतु तिर्की झामुमो के महानगर अध्यक्ष रहे हैं। वह जमीन के कारोबार से भी जुड़े हैं।


Land Scam in Jharkhand

बताया गया है कि ईडी की टीमों ने मंगलवार सुबह रांची के बरियातू, तुपुदाना, मोरहाबादी और पंडरा इलाके में जमीन कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। सभी स्थानों पर भारी तादाद में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

हाल ही में एजेंसी ने जमीन के फर्जी कागजात बनाने के मास्टरमाइंड मो. सद्दाम को गिरफ्तार किया था। उसे रिमांड पर लेकर चार दिनों तक पूछताछ की गई। उससे मिली सूचनाओं के आधार पर अब यह छापेमारी शुरू की गई है।

गौरतलब है कि जमीन घोटाले के मामले में ईडी ने 31 जनवरी को झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। इसके पहले इस मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद सहित एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

इनके ठिकानों से बरामद साक्ष्यों से खुलासा हुआ था कि फर्जी कागजात तैयार कर रांची में सेना की चार एकड़ जमीन के अलावा बड़े पैमाने पर जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है।

 

आईएएनएस
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment