झारखंड विस में आज पेश होगा विश्वासमत का प्रस्ताव

Last Updated 05 Sep 2022 08:02:34 AM IST

झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में फैसले को लेकर असमंजस्यता के बीच सोमवार को विधानसभा के मॉनसून सत्र की एकदिवसीय बैठक बुलाई गई है।


झारखंड विस में आज पेश होगा विश्वासमत का प्रस्ताव

विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने रविवार को बताया, सदन के नेता की ओर से उन्हें यह सूचित किया गया है कि राज्य मंत्रिमंडल सदन में विश्वासमत हासिल करना चाहती है।

उन्होंने बताया, यह विशेष सत्र नहीं है, बल्कि 29 जुलाई से 5 अगस्त तक आहूत मॉनसून सत्र के दौरान एक दिन पहले ही सभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई थी। इसलिए यह मॉनसून सत्र की विस्तारित बैठक ही है।

उन्होंने बताया, किन लोगों की वजह से यह भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई है कि हेमंत सोरेन सरकार संकट में है, यह सभी को पता है।

यही कारण है कि सरकार ने सदन में बहुमत प्रस्ताव पेश कर यह संदेश देना चाहती है कि बहुमत किसके साथ है।

एकदिवसीय विस्तारित बैठक की सूचना पक्ष-विपक्ष के सभी सदस्यों को दे दी गई है।

वार्ता
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment