दलाईलामा ने की बोधगया विस्फोटों की निंदा
Last Updated 07 Jul 2013 09:35:01 PM IST
तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाईलामा और निर्वासन में चल रही तिब्बत सरकार ने बोधगया विस्फोटों की निंदा की है.
तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाईलामा (फाइल) |
बिहार में महाबोधि मंदिर परिसर में हुए श्रंखलाबद्ध बम धमाकों को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाईलामा ने रविवार को कहा कि कुछ व्यक्ति इस हमले के पीछे हो सकते हैं.
उन्होंने कहा कि वाकई यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.
उनका कहना था कि कुछ व्यक्ति इस हमले के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं.
निर्वासन में चल रही तिब्बत सरकार ने कहा है कि उसे इन धमाकों से गहरा दुख पहुंचा है.
निर्वासन सराकर के प्रधानमंत्री लोबसांग सांगेय ने धर्मशाला में जारी एक बयान में कहा कि महाबोधि मंदिर में बम धमाके होने की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है. मेरी प्रार्थना घायलों एवं उनके परिवारों के साथ है.
Tweet |