मनी लॉड्रिंग में छत्तीसगढ़ के सीएम की डिप्टी सचिव सौम्या गिरफ्तार
राज्य शासन की उप सचिव सौम्या चौरसिया को शुक्रवार को नाटकीय ढंग से मनी लांड्रिंग और अन्य आर्थिक अनियमितताओं के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया गया।
|
इसके फौरन बाद न्यायालय ने चौरसिया को छह दिसम्बर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है।
सौम्या चौरसिया को छह दिसम्बर को शाम पांच बजे ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा। उनसे पूछताछ के लिए महिला होने के नाते गाइडलाइन का पालन भी किए जाने का साफ निर्देश है।
अक्टूबर महीने में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रायपुर में दबिश दी थी। एक होटल को ही अपना कैंप ऑफिस बना लिया था। फिर माइनिंग डायरेक्टर जेपी मौर्य को कैंप ऑफिस ले जाया गया था।
इसके बाद चिप्स (छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी) के सीईओ समीर विश्नोई और उनकी पत्नी को भी पूछताछ के लिए बुलाया था। विश्नोई की गिरफ्तारी बरेली की जा चुकी है।
हालांकि पिछले कई महीनों से उनके खिलाफ गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई थी और उनके घर में छापे भी पड़ चुके थे। कोर्ट ने सशर्त 4 दिन का रिमांड मंजूर किया है।
| Tweet |