छत्तीसगढ़: रायगढ़ में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चेन तोड़ने के लिए आज से 9 दिन का लॉकडाउन

Last Updated 14 Apr 2021 11:30:18 AM IST

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कोरोना की दूसरी लहर की चेन को ताेड़ने के लिए जिला कलेक्टर ने 14 अप्रैल से 22 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित कर जिले में सभी तरह की गतिविधियों पर रोक लगा दी है।


जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना की दूसरी लहर के चलते पिछले 12 दिनों में संक्रमितों का आंकड़ा 2500 से अधिक हो गया है और 13 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई है।

कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति को देखते हुए कलेक्टर भीम सिंह ने जिले में 14 अप्रैल से 22 अप्रैल लॉकडाउन लगाने की घोषणा करते हुए सभी तरह की गतिविधियों पर रोक लगा दी है।

जिले में सोमवार को 413 केस और मंगलवार 388 पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया है। जिले में कल 13 संक्रमितों की मौत के साथ लगभग दर्जन भर बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

कोरोना वायरस हर उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।

जिले में लॉकडाउन की घोषणा के बाद पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने पुलिस अधिकारियों की वर्चुअल बैठक कर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

लॉकडाउन के दौरान मेडीकल सेवा ही सीमित समय के लिए बहाल रहेगी। इस दौरान सब्जी भाजी से लेकर अन्य दैनिक उपयोगी समान की आपूर्ति पर भी रोक रहेगी।

पुलिस प्रशासन द्वारा इस बार पिछले वर्ष की तुलना में अधिक सख्ती बरती जाएगी। पुलिस पार्टी पैदल पेट्रोलिंग करेगी। जिले में चप्पे- चप्पे में पैनी नजर रखने के लिए लगभग 700 से अधिक पुलिस जवान एवं अधिकारियों की टीम तैनात रहेगी।

नागरिकों से कोरोना के संबंध जारी सरकारी निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।
 

वार्ता
रायगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment