छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बढ़ा
छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने चिंता जताई है। इसके लिए उसने बदइंतजामियों को कसूरवार ठहराया गया है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बढ़ा |
राज्य में जुलाई में अब तक सात हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। लॉकडाउन के बाद भी आंकड़े कम नहीं होना चिंता पैदा कर रहा है।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रेस कांफ्रेंस कर चिंता व्यक्त की है कि राज्य के सभी जिलों में कोरोना फैल चुका है। स्थिति भयावह है। छत्तीसगढ़ में एक जून तक मात्र 498 केस थे व एक मृत्यु हुई थी मगर 25 जुलाई की स्थिति में 7182 केस हो गए हैं। इसमें 2460 एक्टिव केस हैं एवं 39 लोगों की मृत्यु हो गई है। सिर्फ जुलाई में ही 25 जुलाई तक 4322 केस आए हैं व 25 लोगो की मृत्यु हो गई है। रायपुर कोरोना की राजधानी बन गया है। यहां गत दो दिन में 200 से अधिक केस प्रतिदिन हैं। कई दिनों से कोराना के 100 से अधिक केस आए हैं। कौशिक ने कहा, प्रदेश के क्वारेंटीन सेंटर्स में 7 लोगों ने आत्महत्या कर ली। इसके अतिरिक्त 12 लोगों की अव्यवस्था के चलते मृत्यु हो गई। ये मौतें बस्तर से सरगुजा तक सभी जगह हुई हैं। इन सेंटर्स में अब तक कुल 21 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है।
प्रदेश में 2.80 लाख प्रवासी श्रमिकों का टेस्ट हुआ है जबकि समस्त प्रवासी मजदूरों का टेस्ट होना चाहिए था। इसीलिए सामुदायिक संक्रमण तेजी से फैल रहा है। रायपुर में ही पिछले 2 दिन में 45 ऐसे मरीज हैं जो संक्रमित हुए हैं लेकिन आज तक उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती नहीं किया जा सका है, यह स्वास्थ्य विभाग की गैरसंवेदनशीलता है। कौशिक ने आरोप लगाया कि टेस्ट की समुचित व्यवस्था नही हैं। रैपिड टेस्ट किट की खरीदी में भ्रष्टाचार के चलते टेंडर निरस्त किया गया फिर दूसरी कंपनी से जब किट खरीदे गए तो उसकी रिपोर्ट सही नहीं आई है। इधर, आरटीपीसीआर अब भी 03 जिलों में प्रारंभ नहीं हुए है तथा सिर्फ 05 जिलों में आरटीपीसीआर से टेस्ट हो रहा है। देश में प्रति 10 लाख में होने वाले टेस्ट में छत्तीसगढ़ में मात्र 2228 टेस्ट हो रहे हैं जो कि पूरे देश में 23वें नम्बर पर हैं।
प्रदेश में वर्तमान स्थिति में विशुद्ध कोविड हॉस्पिटल में मात्र 3384 बिस्तर सुरक्षित किए गए हैं जिसमें रायपुर में 1110 बेड हैं और 25 जुलाई की स्थिति में रायपुर में 1166 केस एक्टिव हैं। इसी प्रकार बिलासपुर में 100 बेड के विरु द्ध 160 एक्टिव केस, दुर्ग में 115 विरुद्ध 214 एक्टिव केस, कवर्धा में 50 बेड के विरुद्ध 51 एक्टिव केस तथा जांजगीर, बीजापुर और सुकमा में क्रमश: 80, 50 और 40 बेड के विरुद्ध लगभग उतने ही एक्टिव केस है। प्रदेश में 2460 एक्टिव केस हैं। सिर्फ 500 आईसीयू बैड है। प्रदेश में 24-24 घंटे में कोरोना संक्रमितों को हॉस्पिटल में जगह नहीं मिल रही है।
| Tweet |