बिहार के पूर्वी चंपारण में स्कूल की पानी टंकी में असामाजिक तत्वों ने डाला जहरीला पदार्थ, बड़ा हादसा टला

Last Updated 29 Jan 2025 05:02:18 PM IST

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चकिया प्रखंड स्थित एक विद्यालय में बुधवार को एक बड़ी घटना होने से बच गई।


स्कूल की पानी टंकी में असामाजिक तत्वों ने डाला जहरीला पदार्थ

बताया जाता है कि एक विद्यालय की पानी टंकी में असामाजिक तत्वों द्वारा कोई जहरीला पदार्थ डाल दिया गया। राहत की बात रही कि इसका समय रहते पता चल गया।

दरअसल, कोयला बेलवा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की पानी की टंकी में जहरीला पदार्थ डालने की घटना सामने आई। स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रेम नारायण सुबह जब पहुंचे, तब उन्हें कार्यालय के पास अजीब गंध महसूस हुई। उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य और शिक्षा समिति के सदस्यों को दी।

इसके बाद जब जांच पड़ताल की गई, तब पानी की टंकी के समीप से सल्फास (जहरीला पदार्थ) का दस ग्राम का रैपर मिला। इसके बाद प्रधानाध्यापक ने तत्काल जल का उपयोग करने से मनाही कर दी।

जांच के क्रम में पाया गया कि टंकी के पानी से भी गंध आ रही थी। प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस घटना से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। विद्यार्थियों को पानी पीने से मना कर दिया गया और मध्याह्न भोजन भी नहीं बनाया गया।

उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मुखिया समेत सभी पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों को बुलाकर दी गई। बताया गया कि इस घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर जहरीला पदार्थ पानी की टंकी में डालने का उद्देश्य क्या रहा होगा।

आईएएनएस
मोतिहारी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment