Bharat Ratna to Karpoori Thakur: मेरे दादा को पहले कभी नहीं मिला इतना आदर व सम्मान : कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति

Last Updated 25 Jan 2024 11:00:03 AM IST

Bharat Ratna to Karpoori Thakur: प्रसिद्ध समाजवादी नेता ‘जन नायक’ कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न (Bharat Ratna to Karpoori Thakur) (मरणोपरांत) देने के केंद्र के फैसले को उनके परिवार के सदस्यों ने ‘गर्व का क्षण’ बताया है।


पटना में बुधवार को समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते उनके परिजन।

ठाकुर की 100 वीं जयंती के अवसर पर बिहार सरकार द्वारा आयोजित एक समारोह से इतर पत्रकारों से बात करते हुए, समाजवादी नेता की पोती जागृति ने कहा, ‘यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है..इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मेरे दिवंगत दादा को जो आदर और सम्मान दिया वह पहले कभी नहीं दिया गया। यह हमारे साथ-साथ बिहारवासियों के लिए भी गर्व की बात है। हम अभिभूत हैं।’

इसी तरह का विचार व्यक्त करते हुए, ठाकुर के पोते अभिनव विकास ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह सभी के लिए खुशी और गर्व की बात है, खासकर उन लोगों के लिए जो समाज के निचले तबके से आते हैं। जब हमें मंगलवार को इसके बारे में पता चला तो यह हम सभी के लिए सुखद खबर थी।’  

उन्होंने कहा, ‘यह सभी गरीबों और वंचितों और उन सभी के लिए सम्मान है जिनके लिए मेरे दादाजी ने जीवन भर काम किया। यह हमारे साथ-साथ बिहार के लोगों के लिए भी बहुत खास दिन है। यह सम्मान बिहार के सभी वंचित लोगों के लिए है।’

भाषा
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment