Bihar Crime : पटना में दो भाइयों ने रेप की कोशिश में असफल होने पर दोनों बहनों को बुरी तरह से पीटा, मामला दर्ज

Last Updated 23 Jan 2024 09:26:04 AM IST

पटना के बाहरी इलाके के एक गांव में दो भाइयों ने घर में घुसकर दो बहनों के साथ रेप करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। आरोपी जब रेप करने की कोशिश में असफल रहे, तो उन्होंने दोनों बहनों को बुरी तरह पीटकर उन्हें गभीर रूप से घायल कर दिया।


पटना में दो भाइयों ने रेप की कोशिश में असफल होने पर दोनों बहनों को पीटा

पीड़िताओं के शोर मचाने पर वे दोेनों भाग गए। पुलिस ने सोमवार की शाम यह जानकारी दी।

घटना धनरुआ थाने के एक गांव में शनिवार की रात उस समय हुई, जब परिवार के लोग किसी काम से घर से बाहर चले गए थे।

आरोपी राहुल कुमार उर्फ लोहा सिंह और रोहित कुमार उर्फ चंपक उर्फ पंडित ने पीड़िताओं के घर में घुसकर उनका यौन शोषण करने की कोशिश की।

आरोपियों के पास पिस्तौल और लोहे की रॉड थी। पीड़िताओं ने जब शोर मचाया, तब दोनों बदमाशों ने पिस्तौल की बट और रॉड से उन पर हमला कर दिया, जिससे दोनों बहनों के हाथ और पैर टूट गए।

ग्रामीणों के जुटने से पहले आरोपी भाग गए। पीड़िताओं को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया है।\

धनरुआ पुलिस स्टेशन के एसएचओ राजेश कुमार ने कहा, " पीड़िताओं के बयान के आधार पर हमने राहुल और रोहित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। राहुल ने जेल की सजा भी काटी है और वह एक कुख्यात अपराधी है। हम उन्हें पकड़ने के प्रयास कर रहे हैं।"

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment