CM नीतीश ने की बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात, महाबोधि मंदिर में किया पूजा अर्चना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को बोधगया पहुंचकर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की और महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की।
नीतीश ने की दलाई लामा से मुलाकात |
गया के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग के जरिए बोधगया स्थित तिब्बती मठ पहुंचे और दलाई लामा से आशीर्वाद लिया।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने दलाई लामा को भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट की और उनके दीर्घायु होने की कामना की।
दलाई लामा ने नीतीश को आशीर्वाद देते हुए मंगल कामना की।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बोधगया के महाबोधि मंदिर में तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से मुलाकात की। https://t.co/QUirVtqgsX pic.twitter.com/20X5WTBAlx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2023
दलाई लामा से मिलने के बाद नीतीश बोधगया मंदिर परिसर पहुंचे जहां उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह में स्थित भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष ध्यान लगाया और पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर महाबोधि मंदिर प्रबंधन कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री को ‘खादा’ भेंटस्वरुप प्रदान किया।
| Tweet |