CM नीतीश ने की बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात, महाबोधि मंदिर में किया पूजा अर्चना

Last Updated 21 Dec 2023 04:00:03 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को बोधगया पहुंचकर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की और महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की।


नीतीश ने की दलाई लामा से मुलाकात

गया के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग के जरिए बोधगया स्थित तिब्बती मठ पहुंचे और दलाई लामा से आशीर्वाद लिया।

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने दलाई लामा को भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट की और उनके दीर्घायु होने की कामना की।

दलाई लामा ने नीतीश को आशीर्वाद देते हुए मंगल कामना की।



दलाई लामा से मिलने के बाद नीतीश बोधगया मंदिर परिसर पहुंचे जहां उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह में स्थित भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष ध्यान लगाया और पूजा-अर्चना की।

इस अवसर पर महाबोधि मंदिर प्रबंधन कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री को ‘खादा’ भेंटस्वरुप प्रदान किया।

भाषा
गया


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment