मुजफ्फरपुर में हैरतअंगेज वारदात, बेटी के प्रेम विवाह से नाराज सास ने दामाद को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पटेढ़ी बेलसर ओपी क्षेत्र में एक सास पर अपने ही दामाद पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने का आरोप लगा है। इस घटना में दामाद बुरी तरह झुलस गया है।
|
बताया जाता है कि बेलसर ओपी क्षेत्र के करनेजी गांव निवासी रामचंद्र राम की पुत्री नेहा ने मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के रहने वाले विकास कुमार से करीब एक साल पहले प्रेम विवाह किया था। नेहा की मां इससे नाराज थी।
वैसे पति-पत्नी दोनों का जीवन ठीक से गुजर रहा था, लेकिन विकास की सास बेटी गोरी और दामाद काला होने पर दामाद से खफा रहती थी। इसी बीच नेहा गर्भवती हो गई और अपने मायके आ गई। इसके बाद उसकी मां उसे ससुराल नहीं जाने दे रही थी। विकास का कहना है कि पत्नी को लाने एक बार अपने परिजनों के साथ गया तब गाली गलौज कर लौटा दिया गया था। उन्होंने कहा कि पत्नी के बुलाने के बाद वह फिर सोमवार की देर शाम ससुराल गया। बताया जाता है कि इसी दौरान उसकी सास से किसी बात को लेकर बहस हुई और उसने किरासन तेल और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। विकास के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। जिसके बाद घटना की जानकारी उसके परिजनों को स्थानीय लोगों द्वारा दी गई।
घायल युवक के परिजन भागे भागे उसके ससुराल पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया। युवक की स्थिति नाजुक देखते हुए उसे पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया है। पटेढ़ी बेलसर ओपी के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि घटना का लिखित आवेदन अब तक थाने में नहीं दिया गया है। घटना की जानकारी हुई है और पता लगाया जा रहा है।
| Tweet |