Bihar : Dowry की खातिर विवाहिता को चलती कार से फेंका, पति और ससुर गिरफ्तार

Last Updated 30 Jun 2023 05:20:28 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में दहेज की खातिर विवाहिता को चलती कार से फेंकने का मामला सामने आया है। पुलिस ने विवाहिता के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।


Dowry की खातिर विवाहिता को चलती कार से फेंका, पति और ससुर गिरफ्तार

दरअसल, यह मामला मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले से जुड़ा है। पुलिस के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के भीखनपुरा की लड़की की शादी वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिघी कला निवासी दीपक कुमार से हुई। शादी के कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक चला। लेकिन, शादी के कुछ महीनों बाद दहेजलोभियों ने विवाहिता को प्रताड़ित करना प्रारंभ कर दिया। विवाहिता ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। परिजन अपनी बेटी को घर ले आए।

बताया जाता है कि कुछ दिनों के बाद 9 जून को दीपक और उनके पिता केदार प्रसाद सिंह मुजफ्फरपुर पहुंचे और अपनी गलती मानते हुए बहू के विदाई का प्रस्ताव रखा। लड़की पक्ष वालों ने पुरानी बातें भूलकर लड़की को विदा कर दिया।

आरोप है कि विवाहिता को मुजफ्फरपुर से ले जाते वक्त दोनों ने लड़की के साथ मारपीट की और गोरौल के पास चलती कार से फेंक दिया। पुलिस के मुताबिक, आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में विवाहिता को अस्पताल में भर्ती करवाया और इसकी सूचना उसके मायके वालों को दी। इसके बाद इस मामले की एक प्राथमिकी मुजफ्फरपुर सदर थाना में दर्ज कराई गई, जिसमें पति दीपक सहित ससुराल पक्ष के 9 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया।

सदर थाना के प्रभारी सत्येंद्र मिश्रा ने बताया कि दहेज प्रताड़ना और मारपीट के मामले में पीड़िता के पति और उसके ससुर को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

आईएएनएस
मुजफ्फरपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment